Sunday, 18 February 2018

Hot Jokes in Hindi

एक रात, एक उम्रदराज पति-पत्नी सोने की तैयारी में थे। पति को नींद आ रही थी जबकि पत्नी का मूड रोमांटिक हो रहा था।
पत्नी: तुम्हें याद है, शादी के बाद जब हम सोने जाते थे तो तुम मेरा हाथ थाम लेते थे।
पति ने नींद में ही हाथ बढ़ाकर पत्नी का हाथ अपने हाथ में ले लिया और फिर सोने की कोशिश करने लगा।
कुछ देर बाद पत्नी ने फिर कहा: उसके बाद तुम मेरा चुंबन लिया करते थे।
झल्लाते हुए पति ने पत्नी के गाल का एक चुंबन लिया और फिर सोने लगा।
कुछ सेकंड बाद बाद पत्नी फिर बोली: फिर तुम मेरी गर्दन पर काट लिया करते थे।
पति ने एक झटके से चादर एक ओर फेंकी और कमरे के बाहर चल दिया।
पत्नी ने हैरान होकर पूछा: कहां जा रहे हो?
पति: अपने दांत लेने!


***************************************


एक कुंवारे आदमी की शादी हुई और सुहागरात को जब वह होटल के कमरे में गया तो उसकी बीवी बेड पर बिल्कुल नग्न लेटी थी!
उसने अपने पति को पूछा तुम जानते हो न कि मैं क्या चाहती हूँ?
उसकी पत्नी ने अपनी टांगे पूरी फैला दी और पूरे बिस्तर पर लेट गयी फिर से वही प्रश्न पूछने लगी:
उसके पति ने कहा तुम पूरे बिस्तर पर अकेले ही सोना चाहती हो! है न?

No comments:

Post a Comment