Sunday, 18 February 2018

Very Funny jokes in Hindi

"सुहाग रात पे बीवी पति से बोली,
""देखो, प्लीज मेरे पास मत आना""।
पति: परन्तु क्यों?
पत्नी:  मैंने मम्मी से वादा किया था कि शादी के बाद यह सब छोड़ दूँगी।


**********************************

"एक आदमी काफी देर तक अपने कान से मोबाइल लगाकर खड़ा था पर उसके मुंह से एक शब्द भी नहीं निकल रहा था।
.
काफी देर तक ऐसा होते देख रमेश से रहा नहीं गया और आखिर वह उस आदमी से बोल ही पड़ा, ‘भाईसाहब, आपने कहीं फोन लगाया भी है या यूं ही पिछले 29 मिनट से फोन पकड़े खड़े हैं और एक भी शब्द नहीं बोला है।’
आदमी ने जवाब दिया , ‘भाईसाहब, मैं अपनी पत्नी से बात कर रहा हूं!

No comments:

Post a Comment