Sunday, 18 February 2018

Husband wife jokes in Hindi

एक आदमी मरने वाला था।
उसने बगल में बैठी अपनी बीवी को बोला, "अब मैं मरने वाला हूँ, और अपने कुछ गुनाह तुम से कहना चाहता हूँ।"
बीवी: नहीं रहने दो जी, उसकी कोई ज़रुरत नहीं है।
आदमी: नहीं मुझे कहने दो ताकि मैं चैन से मर सकूं।
आदमी: मेरे शारीरिक संबंध तुम्हारी बहन, उसकी सहेली और तुम्हारी माँ से थे।
औरत: मुझे पता है, मुझे पता है, अब आराम से लेटे रहो और ज़हर का असर होने दो ठीक से


***************************************


शादी के बाद एक महिला अपने पति बोली,"सुनो जी मैं पहली बार से......क्स कर रही हूँ इसीलिए ज़रा आराम से करना।"
पति आश्चर्य से, "पर मेरे ख्याल से तुम्हारा पहले तीन बार तलाक हो चुका है।"
पत्नी: मेरा पहला पति दर्शनशास्त्री था, तो वो सिर्फ से.....क्स कि बातें करता रहता था।
"दूसरे वाला स्त्री रोग विशेषज्ञ था तो वो सिर्फ चू.....त को देखता रहता था।"
"तीसरे वाला इंजीनियर था तो वह सिर्फ चोदने के नए नए तरीके सोचता रहता था।"
"और अब तुम एक नेता हो तो मुझे पूरा भरोसा है कि उन्होंने तो कुछ नहीं किया पर इस बार मैं ज़रूर बुरी तरह चू....द जाऊंगी ठीक वैसे ही जैसे कि तुमने सारे देश को चो....द रखा है।"

No comments:

Post a Comment